तस्वीरें : विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सेना के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी रहीं मौजूद
15 Dec. 2022. New Delhi. 1971 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है, 16 दिसंबर को जहां एक ओर भारत की जीत का जश्न मनाया जाता है, वहीं शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध के बाद अलग देश बांग्लादेश का जन्म हुआ था और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी, विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आर्मी हाउस में आयोजित एट होम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया।
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे, प्रधानमंत्री ने वहां आयोजित एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, आगे देखिए तस्वीरें….
इस दौरान प्रधानमंत्री ने 1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद सैनिकों के परिवारजनों के साथ भी मुलाकात की और वहां मौजूद अन्य लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)