Skip to Content

विश्व पर्यावरण दिवस : पीएम मोदी ने वैश्विक पहल लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरमेंट (LiFE) मूवमेंट की शुरुआत की, प्रो-प्लैनेट जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है मकसद

विश्व पर्यावरण दिवस : पीएम मोदी ने वैश्विक पहल लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरमेंट (LiFE) मूवमेंट की शुरुआत की, प्रो-प्लैनेट जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है मकसद

Closed
by June 5, 2022 News

5 June. 2022. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज एक वैश्विक पहल लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट की शुरुआत की, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा LiFE का दृष्टिकोण एक ऐसी जीवन शैली जीना है जो हमारे ग्रह के अनुरूप हो और इसे नुकसान न पहुंचाए और ऐसी जीवन शैली जीने वालों को प्रो-प्लैनेट पीपल कहा जाता है। उन्होंने कहा मिशन लाइफ अतीत से उधार लेता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है। इस लॉन्च के तहत दुनिया भर के व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रभावित करने और उन्हें मनाने के लिए शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचारों और सुझावों को आमंत्रित करते हुए ‘LiFE ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स’ की शुरुआत की गई है।

आपको बता दें कि पिछले साल ग्लासगो में COP-26 के 26 वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री द्वारा LiFE का विचार पेश किया गया था। यह विचार एक पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देता है जो नासमझ और विनाशकारी खपत के बजाय सावधानीपूर्वक और जानबूझकर उपयोग पर केंद्रित है।

इस दौरान कार्यक्रम में मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स, जलवायु अर्थशास्त्री लॉर्ड निकोलस स्टर्न, नज थ्योरी के लेखक प्रो कैस सनस्टीन, सीईओ और अध्यक्ष विश्व संसाधन संस्थान अनिरुद्ध दासगुप्ता, यूएनईपी ग्लोबल हेड इंगर एंडरसन, यूएनडीपी ग्लोबल हेड अचिम स्टेनर, विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media