पाकिस्तान से आई बातचीत की पेशकश, भारत ने क्या जवाब दिया पढ़िए
20 Jan. 2023. New Delhi. पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ बातचीत की पेशकश के बीच नई दिल्ली का कहना है कि बातचीत के लिए माहौल अभी अनुकूल नहीं है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक समाचार ब्रीफिंग के दौरान कहा हम पाकिस्तान के साथ एक अनुकूल माहौल में सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखते हैं जो आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त हो।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत से पहले पाकिस्तान को आतंकवाद से जुड़ी हुई भारत की चिंताओं को खत्म करना होगा। दरअसल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा संदेश है कि आइए हम टेबल पर बैठें और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर और ईमानदार बातचीत करें।
पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है, पाकिस्तान में महंगाई और गरीबी अपने चरम पर है, इस सब के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की ओर से बातचीत की पेशकश की गई है। हालांकि भारत की ओर से इस वक्त बातचीत की किसी भी संभावना को खारिज किया गया है।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच में संबंध पिछले कुछ सालों से काफी कठिन दौर से गुजर रहे हैं, पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रोत्साहित करने के तमाम आरोप लगते रहे हैं, वहीं कश्मीर में भी पाकिस्तान पर लगातार आतंकवाद को प्रोत्साहित करने का आरोप भारत के द्वारा लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगाया जाता रहा है। तमाम अंतरराष्ट्रीय संगठनों की ओर से भी पाकिस्तान पर आतंकवाद पर लगाम लगाने का लगातार दबाव बना रहता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)