नेपाल में माओवादी नेता प्रचंड तीसरी बार प्रधानमंत्री, गठबंधन सरकार का करेंगे नेतृत्व
26 Dec. 2022. नेपाल में माओवादी नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गये हैं, प्रचंड को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉमरेड प्रचंड को नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है। कहा कि “नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर कॉमरेड प्रचंड को हार्दिक बधाई। भारत और नेपाल के बीच अनूठे संबंध गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव और लोगों के बीच गर्मजोशी भरे आपसी संबंधों पर आधारित हैं। मैं इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”
नेपाल में हुए आम चुनाव में शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन सरकार बनाने को लेकर बहुमत नहीं होने के कारण पुष्प कमल दहल प्रचंड की पार्टी (CPN-MC) और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी (CPN-UML) के साथ कुछ अन्य छोटे दलों के गठबंधन के बाद पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इन पार्टियों में रोटेशन के आधार पर प्रधानमंत्री पद संभालने का फैसला हुआ है, माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड का नजरिया चीन समर्थक ज्यादा रहा है, ऐसे में भारत और नेपाल के ऐतिहासिक संबंध प्रचंड के नेतृत्व में किस दिशा की ओर बढ़ते हैं, भविष्य में यह काफी महत्वपूर्ण होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)