भारत ने परमाणु पनडुब्बी से किया बैलेस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण, कहा भारत ऐसे हथियारों का पहले उपयोग नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध
14 Oct. 2022. New Delhi. भारत ने देश की पहली और एकमात्र परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत के जरिए बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, रक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि आईएनएस अरिहंत ने 14 अक्टूबर, 2022 को एक सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का सफल प्रक्षेपण किया। मिसाइल का पूर्व निर्धारित सीमा तक परीक्षण किया गया और बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य क्षेत्र को बहुत उच्च सटीकता के साथ निशाना बनाया। हथियार प्रणाली के सभी परिचालन और तकनीकी मानक सफल रहे।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है कि आईएनएस अरिहंत द्वारा एसएलबीएम का परीक्षण लॉन्च क्रू योग्यता साबित करने और एसएसबीएन कार्यक्रम को परखने के लिए महत्वपूर्ण है, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का एक प्रमुख तत्व है। भारत की ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध’ की नीति को ध्यान में रखते हुए ये एक परमाणु प्रतिशोधी क्षमता है, जो इसके ‘पहले उपयोग न करने’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
आपको बता दें कि आईएनएस अरिहंत देश की परमाणु पनडुब्बी है और यह परमाणु विरोधी हथियारों से लैस है इस पनडुब्बी में परमाणु हथियारों को प्रक्षेपित करने की क्षमता है साथ ही दुश्मन देशों के द्वारा किए गए परमाणु हथियारों के हमले को जवाब देने के लिए भी ये तैयार रहती है। इस परमाणु पनडुब्बी को क्षेत्र में चीन और पाकिस्तान तीनों सेनाओं के जवाब में सबसे घातक हथियार के तौर पर देखा जाता है। Photo is representative only.
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)