भारत ने किये VSHORADS मिसाइल के दो सफल परीक्षण, कम दूरी और कम ऊंचाई पर निशाना साधने में है सक्षम
14 March. 2023. New Delhi News Desk. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 14 मार्च, 2023 को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) मिसाइल के लगातार दो सफल उड़ान परीक्षण किए। उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्यों पर निशाना लगाया गया। मिशन पूरी तरह सफल रहा।
VSHORADS एक पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है, जो कम दूरी पर, कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए है। इसे स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। इस मिसाइल में डुअल-बैंड आईआईआर सीकर, मिनिएचराइज्ड रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम और इंटीग्रेटेड एवियोनिक्स सहित कई नई प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।
डीआरडीओ और उद्योग भागीदारों की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नई तकनीकों से लैस मिसाइल सशस्त्र बलों को और तकनीकी बढ़ावा देगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत ने भी लगातार सफल उड़ान परीक्षणों से जुड़ी टीमों को बधाई दी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)