Skip to Content

अब रुलाने लगा प्याज, कीमत कम करने को उठाया गया महत्वपूर्ण कदम

अब रुलाने लगा प्याज, कीमत कम करने को उठाया गया महत्वपूर्ण कदम

Closed
by August 11, 2023 News

11 August. 2023. New Delhi. देश में कई जगहों पर जहां टमाटर की कीमत में कुछ कमी आई है वहीं अब प्याज की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। देश में कई जगहों पर प्याज सामान्य कीमत से ऊंची कीमत पर बिक रहा है, इसको देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

उपभोक्ता मामलों के विभाग ने इस वर्ष बनाए गए 3.00 लाख मीट्रिक टन के प्याज बफर से स्टॉक जारी करने का निर्णय लिया है। विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने 10.08.2023 को NAFED और NCCF के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक की और निपटान के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया। उन राज्यों या क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों को लक्षित करके प्याज के स्टॉक को जारी करने का निर्णय लिया गया जहां खुदरा कीमतें अखिल भारतीय औसत से ऊपर चल रही हैं और जहां पिछले महीने और वर्ष की तुलना में कीमतों में वृद्धि की दर सीमा स्तर से ऊपर है।

ई-नीलामी के माध्यम से निपटान और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर खुदरा बिक्री का भी पता लगाया जा रहा है। उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर प्याज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निपटान की मात्रा और गति को कीमतों और उपलब्धता स्थितियों के साथ भी समायोजित किया जाएगा। बाजार निपटान के अलावा राज्यों को उनकी उपभोक्ता सहकारी समितियों और निगमों की खुदरा दुकानों के माध्यम से बिक्री के लिए रियायती दरों पर पेशकश करने का भी निर्णय लिया गया।

चालू वर्ष में बफर के लिए कुल 3.00 लाख मीट्रिक टन प्याज की खरीद की गई है जिसे स्थिति की मांग होने पर और बढ़ाया जा सकता है। दो केंद्रीय नोडल एजेंसियों NAFED और NCCF ने जून और जुलाई के दौरान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से 1.50 लाख मीट्रिक टन रबी प्याज की खरीद की थी। इस वर्ष, भंडारण हानि को कम करने के उद्देश्य से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के सहयोग से पायलट आधार पर प्याज का विकिरण भी शुरू किया गया था। लगभग 1,000 मीट्रिक टन विकिरणित किया गया था और नियंत्रित वातावरण भंडारण में संग्रहीत किया गया था।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media