कोरोना वायरस के 11 संदिग्धों के गायब होने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की टीम खोज रही है इनको
चीन ( China) से आए कोरोनावायरस के 11 संदिग्ध पीड़ितों के गायब होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन लोगों को खोजने में लगी हुई हैं। अभी यह निश्चित नहीं है कि क्या इन लोगों को कोरोना वायरस ( Coronavirus) का संक्रमण हुआ है या नहीं। लेकिन केंद्र से मिली जानकारी के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने इन 11 लोगों को संदिग्ध की श्रेणी में रखा है। दरअसल केंद्र की ओर से 12 ऐसे लोगों की सूची उत्तराखंड( Uttarakhand) को दी गई है जो हाल ही में चीन से आए हैं इनमें से एक व्यक्ति की जांच की जा चुकी है, जबकि 11 लोगों का कोई पता नहीं चल रहा है। ये लोग उत्तराखंड के पौड़ी (Pauri Garhwal) जिले के बताए जा रहे हैं, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग जी जान से इन लोगों की तलाश करने में जुटा हुआ है, वहीं स्वास्थ्य विभाग भारत-नेपाल और भारत-चीन सीमा ( India-China-Nepal) पर आने वाले लोगों की जांच कर रहा है। राज्य में कोरोनावायरस जैसी किसी भी समस्या से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।
राज्य में हर जिले में कोरोनावायरस को लेकर नोडल केंद्र बनाए गए हैं और विभिन्न अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है। हालांकि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज सामने नहीं आया है, कुछ संदिग्धों की एम्स ऋषिकेश में जांच जरूर हुई है, लेकिन उनमें भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)