एक कोरोना संक्रमित 59,000 लोगों को कर सकता है बीमार, भारत में अगले कुछ दिनों में लाखों हो सकते हैं संक्रमित, रहिये सावधान
पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से कहर मचा हुआ है। चीन, अमेरिका, यूरोप और इटली जैसे देशों में 20,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि पूरी दुनिया में इस समय लाखों लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, 17 के करीब लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का अध्ययन कर चुके एक विशेषज्ञ का कहना है कि इस वायरस के प्रसार का अध्ययन करने के बाद भयावह स्थिति सामने आ रही है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इन्टेंसिव केयर मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर हग मॉन्टगोमरी का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से होता है। उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति 59,000 लोगों को संक्रमित कर सकता है। यही वजह है कि इससे इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं। डॉक्टर मॉन्टगोमरी ने कहा कि इस वायरस के इतनी तेजी से फैलने की वजह से ही लोगों को घर में रहने को कहा जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति अपनाई जा रही है। वहीं अगर भारत की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में अगर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन असफल रहता है तो अगले एक दो महीने में भारत में लाखों लोग संक्रमित हो जाएंगे और हजारों की मौत हो सकती है।
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में अभी कोरोनावायरस स्टेज 1 और स्टेज 2 में है, अभी तक उन्हीं लोगों में संक्रमण हुआ है जो या तो विदेश से आए थे या विदेश से आए हुए लोगों के संपर्क में थे। कम्युनिटी ट्रांसमिशन यानी कि सामान्य जनता में इसका संक्रमण अभी तक नहीं हो पाया है, हालांकि एक-दो मामले अब सामने आ रहे हैं जिन्हें आइसोलेट किया गया है, यही कारण है कि पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन किया गया है। वहीं कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में किए गए लॉकडाउन के दूसरे पहलू भी अब सामने आ रहे हैं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने माना है कि आने वाले कुछ समय में देश में विभिन्न क्षेत्रों की आर्थिक गति काफी धीमी हो सकती है, लेकिन इस सब के बावजूद भी देश कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)