बॉलीवुड में भी योग का क्रेज, देखिए 8 सेलेब्स के फोटो और कमेंट, International Yoga Day
21 June. 2023. Entertainment Desk. 21 जून यानि विश्व योग दिवस के दिन पूरी दुनिया के लोग योग करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में योग के बढ़ते महत्व और उससे मिलने वाले फायदे को बॉलीवुड हस्तियों ने भी समझा, इसलिए सभी ने योग करते हुए सोशल मीडिया पर खुद की तस्वीरों को पोस्ट किया है। मलायका अरोरा ने 47 साल की उम्र में खुद को योग की मदद से 30 साल जितना फिट रखा है। जिम जाने के साथ वो रोज़ योग के लिए भी समय निकालती हैं, जिससे वो खुद को शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मेंटली फिट भी रख सकें।
शिल्पा शेट्टी- अपनी फिटनेस की वजह से फैंस के बीच चर्चा में रहने वाली शिल्पा ने योग दिवस के दिन योग करते हुए वीडियो शेयर किया।
सेलेब्स में अगला नाम है ईशा देओल का, जिन्होंने योग की मुद्रा में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फोटो पोस्ट कर विश्व योग दिवस की बधाई दी।
करीना ने बेटे जेह के साथ पति सैफ की योग करते हुए फोटो पोस्ट की और लिखा “it all starts on the mat”
कुछ इसी तरह सोहा ने कुनाल खेमू और बेटी के साथ योग करते हुए पोस्ट किया और लिखा “योगा से ही होगा”
इसके अलावा अनुपम खेर, जैकलीन, हंसिका मोटवानी ने भी योग दिवस पर खुद की योग मुद्राओं के साथ फोटो शेयर की और योग को जीवन किए बेहद महत्वपूर्ण माना।
सोर्स: सोशल मीडिया
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)