Uttarakhand चीन सीमा के टूटे पुल को 5 दिन में BRO ने बना दिया, टूटने का भयानक वीडियो देखें
उत्तराखंड के मुंसियारी-मिलम से लगी हुई चीन सीमा को जाने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क का एक पुल अभी कुछ दिन पहले भरभरा कर टूट कर गिर गया था, अच्छी खबर यह है कि बीआरओ के इंजीनियरों और जवानों ने मात्र 5 दिन में पुल को बनाकर तैयार कर दिया है। पुल के टूटने का भयानक वीडियो भी आप आगे देख सकते हैं….
मुंसियारी से आगे जोहार घाटी में चीन तक जाने वाली सड़क में यह महत्वपूर्ण सेनारगढ़ पुल था, जिस पर एक ट्राला पोकलैंड मशीन को लेकर जा रहा था, उसी दौरान पुल पर से क्षमता से ज्यादा भार गुजरने के कारण पुल टूट गया था, आगे देखिए पुल टूटने का भयानक वीडियो….
यह सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण पुल है और बीआरओ के इंजीनियरों और जवानों ने मात्र 5 दिन में पुल को फिर से तैयार कर लिया है, पुल पर से भारी वाहनों को भी गुजार कर देख लिया गया है और अब आम वाहनों के आने जाने की तैयारी शुरू की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)