1 अप्रैल से 45 से अधिक उम्र के लोग ले सकेंगे कोरोना वैक्सीन, पढ़िए इसके लिए क्या करें
केंद्र सरकार ने निर्णय किया है कि देश में अब 45 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना टीका लगवा सकेंगे, अभी तक देश में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगवाने के बाद 60 साल के ऊपर के बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर के वह लोग जिनको किसी तरह की बीमारियां है उनका टीकाकरण किया जा रहा है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश में काफी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है और 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। आपको बता दें कि आप आरोग्य सेतु एप या कोविन ऐप के जरिए यह टीका लगवा सकते हैं। इसमें टीकाकरण का विकल्प है जिसमें जाकर आप अपने आप को रजिस्टर करवा सकते हैं। उसके बाद नजदीकी टीकाकरण केंद्र से आपके मोबाइल पर पहली और दूसरी डोज का मैसेज आ जाएगा। आप निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण करवा सकते हैं, अस्पतालों में यह वैक्सीन उपलब्ध है वहां पर आप ढाई सौ रुपये प्रति डोज देकर टीकाकरण करवा सकते हैं।
इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 4.8 करोड़ (4,84,94,594) वैक्सीन खुराक 7,84,612 सत्रों के माध्यम से दिलाई गई है। पहली खुराक के टीकाकरण ने आज 4 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है (4,06,31,153)। इनमें 78,59,579 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 49,59,964 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक), 82,42,127 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली खुराक) और 29,03,477 फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी खुराक) ले चुके हैं। 42,98,310 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के 2 करोड़ (2,02,31,137) से अधिक लाभार्थी हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)