Skip to Content

Budget 2021 : इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट, जानिए क्या है इसमें

Budget 2021 : इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट, जानिए क्या है इसमें

Closed
by February 1, 2021 News

देश के इतिहास में पहली बार संसद में पेपरलेस बजट पेश किया गया, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण डिजिटल फॉर्म में एक टैब में बजट को लेकर संसद भवन पहुंची। आपको बता दें कि इससे पहले बजट एक बैग में छपे हुए पेपरों में रखा हुआ होता था जो इस बार नहीं है। पढ़िए बजट के मुख्य बिंदु….

लघु मध्यम उद्योग के लिए 15 हजार 700 करोड़, उज्जवला योजना से आठ करोड़ लोगों को रोजगार मिला, उज्जवला योजना से एक करोड़ और जोड़ेंगे। जम्मू-कश्मीर में गैस पाइप लाइन योजना शुरू होगी, इंश्योरेंस में विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा, इंश्योरेंस में विदेशी निवेश 49 से बढ़कर 74% हुआ, सरकारी बैंकों में 22 हजार करोड़ डालेंगे, सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश की तैयारी, सरकारी संपत्तियों को बेचेगी सरकार, लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रस्ताव, उच्च शिक्षा आयोग का गठन होगा। देश भर में 100 से ज्यादा नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे, आदिवासी इलाकों में 150 एकलव्य स्कूल, इंजीनियरिंग डिप्लोमा पर ज्यादा जोर, अगली जनगणना देश में डिजिटल तरीके से होगी, गोवा स्वर्ण जयंती के लिए 300 करोड़, हेल्थ सेक्टर का बजट बढ़ा, पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना का ऐलान, 64000 करोड़ खर्च करेगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर।

असम केरल और पश्चिम बंगाल में राजमार्ग की घोषणा, बंगाल में हाईवे पर 25 हजार करोड़ खर्च होगा, बंगाल में 675 किलोमीटर लंबा हाईवे बनेगा, कोरोना से कमाई कम हुई खर्च ज्यादा हुआ, स्वास्थ्य का बजट 2.24 लाख करोड़, 60 टैक्सटाइल पार्क 3 साल में बनेंगे, मिशन पोषण 2.0 की शुरुआत होगी, बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश बढ़कर 74% हुआ, कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़, स्वच्छ भारत मिशन 1.4 लाख करोड़, रेलवे 1.1 लाख करोड़, सरकारी बस सेवा 18000 करोड़, पावर सेक्टर 3.1 लाख करोड़, सड़क मंत्रालय 1.18 लाख करोड़, राजकोषीय घाटा 9.5 फ़ीसदी होने का अनुमान, इमरजेंसी फंड बढ़ाकर 30 हजार करोड़, श्रमिकों के लिए 1000 करोड़, 1000 मंडियों को डिजिटल किया जाएगा, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं।कुछ वस्तुओं पर कस्टम ड्‍यूटी बढ़ाने की घोषणा की गई है, वहीं कुछ पर ड्‍यूटी घटाने के घोषणा की गई है। इस ड्‍यूटी के अनुपात में ही उत्पादों के मूल्य पर भी असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि बजट से क्या सस्ता हो सकता है और क्या महंगा…

महंगा हो सकता है….

सोलर इनवर्टर
पेट्रोल
डीजल
एलपीजी
सीएनजी
शराब
फुटवियर
सोना
चांदी
इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स
मोबाइल
कैमिकल
कारें
टोबेको
फ्रिजरेटर,
चार्जर
चमड़ा
सेब,
खाद, यूरिया
सूती कपड़े

सस्ता हो सकता है….
ज्वैलरी
स्टील और तांबे से बने उत्पाद
पॉलिस्टर के कपड़े
पेन्ट

देखिए बजट भाषण Live….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media