Agneepath : प्रदर्शनों के बीच अग्निवीरों को सरकार के 2 और तोहफे, युवाओं से शांति की अपील
18 June. 2022. फौज में भर्ती की सरकार की नई योजना अग्नीपथ को लेकर उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में हुए विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार की ओर से अग्निवीरों को दो और तोहफे दिए गए हैं। शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री कार्यालय की ओर से इन फैसलों की जानकारी दी गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10% को आरक्षित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह 10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल, रक्षा असैन्य पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किया जाएगा। यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए वर्तमान आरक्षण के अतिरिक्त उपलब्ध कराया जायेगा।
वहीं अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।गृह मंत्री कार्यालय ने ट्वीट्स के ज़रिए बताया कि “गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।” ट्वीट के ज़रिए कहा गया कि “साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है, और, अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।
वहीं केंद्र सरकार की ओर से बोलते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं से शांति बनाए रखने और हिंसक प्रदर्शन न करने की अपील की है आपको बता दें कि इससे पहले सरकार की ओर से इस साल होने वाली अग्निपथ योजना की भर्ती में अभ्यर्थियों को 2 साल छूट देने की भी घोषणा की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)