चीन से लौटा एक और कोरोना वायरस संदिग्ध, एम्स में किया गया भर्ती, उत्तराखंड में ये पांचवा केस
कोरोना वायरस ( Coronavirus) का एक और संदिग्ध मरीज उत्तराखंड में सामने आया है, उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ( AIIMS) में भर्ती कराया गया है। मरीज के सैंपल जांच के लिए पुणे भेज दिये गए हैं। मरीज टेहरी गढ़वाल का निवासी है, 38 वर्षीय मरीज कुछ ही दिनों पहले चीन से वापस आया है, वह चीन के शहर शंघाई में सेफ का काम करता था।
एम्स ऋषिकेश में यह पांचवा मरीज है जिसको कोरोनावायरस के शक में भर्ती किया गया है। अभी तक 4 मरीजों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उधर उत्तराखंड के चीन और नेपाल से सटी सीमा पर लगातार उन लोगों पर नजर रखी जा रही है जो नेपाल से भारत आ रहे हैं। ऐसे हजारों लोगों की अब तक जांच की जा चुकी है। कई लोग चीन से वापस आकर अपने गृह जिलों में चले गए हैं उनमें से भी कई लोगों को खोज कर स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जांच की है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)