Haridwar Kumbh 2021 अखाड़ों की धर्मध्वजा की लकड़ी के लिए वृक्ष चिह्नित, कुंभ की तैयारियां जोरों पर
हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वाले अखाड़ों की धर्म ध्वजा के लिए छिद्दरवाला के जंगलों में पेड़ों की पहचान कर ली गई है। इन पेड़ों की लकड़ी से ही धर्मध्वजा लगाने वाले डंडे बनाए जाएंगे।
दीपक रावत, मेलाधिकारी आज हरिद्वार कुम्भ में अखाड़ों को उनकी धर्म ध्वजा के लिये लकड़ी उपलब्ध कराने की परम्परा के तहत छिद्दरवाला के जंगल में वृक्ष के चिह्नित करने की प्रक्रिया में शामिल हुये।
रावत ने इस अवसर पर कहा कि धर्म ध्वजा के लिये वृक्ष की निशानदेही हो गयी है। इसको उचित समय पर जैसा हमें बताया जायेगा, आखाड़ों की परम्परा का पालन करते हुये ध्वजा के लिये वृक्ष को पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रतीकात्मक महत्व बहुत ज्यादा है। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी सहित समस्त तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)