कोरोना वायरस संदिग्ध ने अस्पताल की छत से कूदकर दी जान, सीधे एयरपोर्ट से लाया गया था
कोरोना वायरस (coronavirus) के एक संदिग्ध मरीज ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक आस्ट्रेलिया, सिडनी से लौटा था। कोरोना संदिग्ध लक्षण होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था।
घटना बीते बुधवार देर शाम की है। बताया जा रहा है कि मरीज पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले का का एक रहने वाला था। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) डिफेंडर आर्य ने कहा कि वह मरीज बुधवार को ही सिडनी से एयर इंडिया की उड़ान से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और सिर में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पहुंचने के कुछ ही मिनट बात उसने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। अस्पताल की ओर से मृतक कोरोना वायरस (coronavirus) का मरीज था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की गई है चिकित्सकों का कहना है कि मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)