Uttarakhand राज्य में 5 स्कूली बच्चों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण, रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में भर्ती
दुनिया के साथ पूरे देश में कोरोना वायरस से दहशत मची हुई है, भारत में इस वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 169 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक दर्जन से ज्यादा लोगों का पूरी तरह से इलाज भी हो चुका है सबके बीच उत्तराखंड में 5 स्कूली बच्चों ने कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए इन बच्चों को देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है बच्चों को आइसोलेशन में रखा गया है और इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
उत्तराखंड में संदिग्ध पाये गये 5 बच्चों में से दो बच्चे जर्मनी, एक इटली, एक बैंकाक और एक बच्चा दुबई से लौटा है, ये सभी बच्चे मसूरी के बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ते हैं। फिलहाल सभी बच्चों को देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बच्चों के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और जब तक इनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इनको आइसोलेशन में रखा जाएगा। इसके अलावा उत्तराखंड के बोर्डिंग स्कूलों पर भी नजर रखी जा रही है, खासकर उन स्कूलों पर जिनमें पिछले कुछ दिनों में विदेशों से बच्चे आए हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)