Skip to Content

ऑस्ट्रेलिया से सुचित्रा बता रहीं हैं पकौड़े वाले डुबके बनाना, सीखें और बनाएं

ऑस्ट्रेलिया से सुचित्रा बता रहीं हैं पकौड़े वाले डुबके बनाना, सीखें और बनाएं

Be First!
by December 15, 2019 FOOD

चने और हरी मूंग की दाल को बराबर मात्रा में रात को भिगाकर सवेरे पीस लें,पीसते वक्त इसमें हरी मिर्च, दो कली लहसुन और अदरक का छोटा टुकड़ा भी डालें। अब कुछ हिस्सा पकौड़ों के लिए अलग कर लें, इसमें नमक और हरा धनियां मिलाकर पकौड़ों की तरह इन्हें तल लें। अब एक कड़ाही में घी गर्म करें, उसमें हींग डालें और फिर दाल के बाकी मिश्रण को डाल कर अच्छी तरह भूनें, कम से कम 15 मिनट तक। अब इसमें थोड़ी कसूरी मेथी डालें और फिर गर्म पानी डाल के कम आंच पर उबलने दें..स्वादानुसार नमक मिलायें। एक पैन में घी गर्म करें इसमें बारीक कटी अदरक,लहसुन हरी मिर्च डालें…फिर एक बारीक कटा प्याज़ डालें और कुछ देर भूनें…फिर एक बारीक कटा टमाटर डालें और भूनें, इसमें धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालें, अब इस तड़के को उबलते हुए डूबके के उपर डालें…अब पकौड़े डाल कर 5 मिनट तक उबलने दें। उपर से हरा धनिया डालकर गर्मागर्म चावल के साथ परोसें।


( उत्तराखंड की रहने वालीं सुचित्रा पाठक , सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं, और उत्तराखंड के व्यंजनों के साथ काफी प्रयोग करती हैं, आने वाले दिनों में हम लगातार सुचित्रा के बनाए व्यंजनों को आप तक पहुंचाते रहेंगे।)
हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज Uttarakhand mirror को Like करें।
ताजा खबरों और दूसरी जानकारियों के लिए Visit करें www.mirroruttarakhand.com

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media