पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका इन बातों में शर्म न करें, नहीं तो होगी बहुत मुश्किल
वैवाहिक जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए पति-पत्नी के बीच किसी तरह का कोई पर्दा नहीं होना चाहिए, अगर अपने वैवाहिक जीवन को खुश रखना चाहते हैं तो यह बहुत जरुरी है कि आप कुछ बातों का खास ख्याल रखें और कुछ बातों से बिल्कुल ना शर्माएं।
जो लोग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं या फिर जिनकी शादी जल्दी ही हुई है….
तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनसे आपको शर्म नहीं करनी चाहिए –
1.लोगों की परवाह ना करें – हम हमेशा सोचते हैं लोग क्या कहेंगे क्या सोचेंगे और इसी बात को लेकर लड़का लड़की बंधे रहते हैं और एक दुसरे से बात करने में भी चुकते हैं लेकिन आपको लोगों की परवाह छोड़कर अपनी दिल की बात सुनना है.
2.पार्टनर से मिलते रहें – कुछ लोग शादी से पहले लड़का-लड़की का एक-दुसरे से मिलना गलत मानते हैं लेकिन आपको शादी से पहले अपने होने वाले जीवनसाथी से मिलना चाहिए इन सब में शर्म करेंगे तो हो सकता है कि आप दोनों का रिश्ता कमज़ोर पड़ जाए.
3.मोबाइल से बातें करें – दोस्तों, शादी से पहले हो या शादी के बाद दोनों वक्त में कई तरह के रश्म किये जाते हैं जिसके लिए दूल्हा दुल्हन को अलग रहना पड़ता है ऐसे में आप अपने पार्टनर से मोबाइल पर बातें करें इसके साथ ही आप अपने होने वाले जीवनसाथी के परिवार के सदस्य से भी बाते करें नहीं तो हो सकता है कि आपके पार्टनर के फॅमिली वाले लोगों को बुरा महसूस हो इसलिए अपने पार्टनर के साथ-साथ उसकी फॅमिली का भी पूरा ख्याल रखें।
Mirror lifestyle
(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like या Follow करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )