उत्तराखंड में केदारनाथ फिल्म रिलीज नहीं होने पर बोली सारा अली खान, पढ़िए क्या कहा
सारा अली खान और सुशांत सिंह की फिल्म केदारनाथ जहां बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है वहींं सारा अली खान फिल्म के उत्तराखंड में रिलीज नहीं होने पर काफी दुखी हैंं, मुंबई में मीडिया से बात करते हुए सारा अली खान ने कहा कि मेरे वो 45 दिन जो उत्तराखंड में बीते, वह मेरे करियर के सबसे महान दिन थे, लेकिन मेरी पहली फिल्म केदारनाथ के उत्तराखंड में रिलीज ना होने से मैं काफी दुखी हूं। उत्तराखंड के लोगों ने मुझे उन 45 दिनों में बहुत कुछ दिया, जिसे मैं केदारनाथ फिल्म के रूप में उनको वापस करना चाहती थी, लेकिन नहीं कर पाई, जिसका मुझे दुख है, अब क्या किया जा सकता है ।
दरअसल केदारनाथ फिल्म केदारनाथ आपदा की पृष्ठभूमि में बनी एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़की की प्यार की कहानी बताई गई है, और अलग-अलग धर्म होने के कारण समाज की ओर से उनका विरोध दर्शाया गया है।
फिल्म में लव जिहाद को प्रोत्साहित करने के आरोप के साथ उत्तराखंड में हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया था, जिस कारण कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए विभिन्न जिलों में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई थी जिसने फैसला लिया कि कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए विभिन्न जिलों के जिला अधिकारी अपनी इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा सकते हैं, उसके बाद पूरे उत्तराखंड में यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।
Hem Rawat, Mirror Cinema
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे facebook Like बटन पर Click करें )
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)