
भारत-पाकिस्तान के बीच ‘युद्धविराम’ हुआ घोषित, सैन्य कार्रवाई रोकने के निर्देश
10 May. 2025. New Delhi. भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री का वक्तव्य….
“पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज भारतीय समयानुसार 15:35 बजे भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक से बातचीत की।
दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी कि आज भारतीय समयानुसार 17:00 बजे से भूमि, वायु और समुद्र में सभी फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोक दिया जाएगा।
समझौते को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दे दिए गए हैं।
सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMOs) पुनः 12 मई को भारतीय समयानुसार 12:00 बजे वार्ता करेंगे।”
इससे पहले भारत सरकार ने फैसला लिया कि भविष्य में आतंकवाद की किसी भी घटना को युद्ध का हिस्सा माना जायेगा और उसका उसी तरह से जवाब दिया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)