
Uttarakhand यहां कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान
23 April. 2024. Haldwani. हल्द्वानी में नैनीताल रोड के पास अंबिका बिहार कॉलोनी में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसने 3 मंजिला भवन को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची, जहां पर टीम ने तीन मंजिला मकान में बमुश्किल आग पर काबू पाया, गनीमत यह रही कि किसी भी तरह से जान माल का कोई नुकसान नही हुआ लेकिन आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है, नैनीताल रोड के अंबिका विहार कॉलोनी के पास हेमंत शाह नाम के व्यापारी है जिनका रेडीमेड कपड़े का काम है और यही घर पर उन्होंने गोदाम भी बना रखा है।
बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)