
Uttarakhand : सीएम धामी की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल, पढ़िए पूरी खबर
21 May. 2022. Dehradun. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सादगी और सरलता से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों के बारे में बताया गया है कि यह तस्वीरें मुख्यमंत्री धामी के हवाई जहाज से यात्रा करने के दौरान की हैं। आगे देखिए तस्वीरें…
दरअसल तस्वीरें देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट की हैं, दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक आम आदमी की तरह अन्य यात्रियों के साथ लाइन में खड़े हुए नजर आए।

प्लेन में बैठने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पता चला कि उनकी आगे वाली सीट पर एक ऐसा परिवार बैठा है जो चार धाम यात्रा से लौट कर आया है। मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के इस परिवार से चार धाम यात्रा के बारे में फीडबैक लिए।

मुख्यमंत्री की सादगी और सरलता की सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)