
Uttarakhand चमोली में पत्नी ने एक ही वार में पति को उतारा मौत के घाट, देर रात को हुआ था झगड़ा
उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक पत्नी ने सिलबट्टे से पति के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
यह घटना जोशीमठ के रविग्राम की है, यहां रामू और उसकी पत्नी संगीता किराए के मकान में रहते थे। मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात पति पत्नी में झगड़ा हो गया, झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने सिलबट्टे से पति के सिर में वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने वहां रामू को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची जोशीमठ पुलिस ने पत्नी संगीता को गिरफ्तार कर लिया है, रामू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जोशीमठ कोतवाली के कोतवाल सत्येंद्र सिंह नेगी के अनुसार पति और पत्नी के बीच में आपसी झगड़ा हुआ था जिसके बाद पत्नी ने सिलबट्टे से पति के सर में मार दिया। इस घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने पत्नी संगीता को हिरासत में ले लिया है, पति और पत्नी यहां किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)