बदरीनाथ धाम के भी कपाट खुले, चारधाम यात्रा में लगने लगा है भक्तों का तांता
उत्तराखंड में भगवान बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही अब राज्य के चारों धामों के कपाट भक्तों के लिए खुल चुके हैं, भगवान बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आज सवेरे 4:15 बजे भक्तों के लिए खोल दिये गए, इस मौके पर काफी संख्या में उत्तराखंड और राज्य के बाहर से आए भक्त जन मौजूद थे।
बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शनों के लिए देश-विदेश के तीर्थयात्रियों का धाम में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक धाम में मौजूद थे।
गुरुवार को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए गए हैं, वहीं यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट पहले ही खुल चुके हैं अब चारों धामों के कपाट खुलने के बाद चार धाम यात्रा के लिए काफी संख्या में भक्तों का आना शुरू हो गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )