उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद रही थीं सुषमा स्वराज, निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर
पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और विपक्ष के तमाम नेताओं ने सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। उनके अंतिम दर्शन करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कई अन्य नेता भावुक हो गए। सुषमा स्वराज का मंगलवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
सुषमा स्वराज का उत्तराखंड से भी खास रिश्ता रहा है, उत्तराखंड राज्य गठन के बाद वो उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद रहीं, केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने उत्तराखंड को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की सौगात दी। दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आखिरी बार 28 मई 2015 को केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाने देहरादून आयी थी। यहां उन्होंने कहा था कि केंद्र में मोदी सरकार बनाने में उत्तराखंड ने 100 फीसद का योगदान दिया है।
सुषमा स्वराज के निधन से उत्तराखंड में भी शोक की लहर है, राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। रावत ने एक ट्वीट संदेश में लिखा ” पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से बेहद क्षुब्ध हूं। सुषमा जी का जाना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। हम सबने एक कुशल राजनेता,प्रखर वक्ता,और मानवीय संवेदनाओं से भरपूर व्यक्तित्व को खो दिया। ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति। “
राज्य के कई अन्य नेताओं ने भी उनके उत्तराखंड से विशेष लगाव को याद किया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया!
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)