उत्तराखंड के क्रिकेटर ऋषभ पंत को मिला विश्व कप में पहली बार खेलने का मौका, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के महामुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। एजबेस्टन के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका दिया है। इसका मतलब है कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप डेब्यू करता हुआ नजर आएगा।
पंत को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। रिषभ को विजय शंकर के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है, जो कि अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में असफल रहे थे। आपको बता दें कि रिषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज में शतक भी जमा चुके हैं और शायद उनका हालिया आईपीएल फॉर्म भी उनके पक्ष में गया। तभी उन्हें अनुभवी दिनेश कार्तिक के ऊपर तरजीह दी गई है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )