उत्तराखंड – बर्फ में चलानी है बाइक तो यहां आइये, आपको मिलेगी पूरी मदद
अगर आप दुर्गम बर्फीले रास्तों पर बाइक चलाना चाहते हैं तो उत्तराखंड चले आइये, यहां स्नोबाइकिंग एक साहसिक खेल के रूप में उभर रही है, और अब इसे उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से भी बढ़ावा दिया जा रहा है । यहां शीतकाल में कर्णप्रयाग, नीति घाटी, जोशीमठ, बदरीनाथ और गौचर जैसे इलाके स्नोबाइकर्स के लिये पहले से ही आकर्षण का केन्द्र रहे हैं ।
रविवार को इन साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन सचिव दिलिप जावलकर ने देहरादून से एक 14 सदस्यीय दल को फ्लैगऑफ किया, इस दल में बाइकर्स के साथ-साथ स्नो बाइकिंग प्रशिक्षक भी शामिल हैं । ये बाइकर्स राज्य में शीतकालीन साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुर्गम बर्फीले पहाड़ों पर बाइकिंग एक्सपीडिशन करेगें, इस दौरान बाइकर्स कर्णप्रयाग, नीति घाटी, जोशीमठ, बदरीनाथ और गौचर होते हुए ऋषिकेश आदि स्थानों की यात्रा करेंगे । इस मौके पर पर्यटन सचिव जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार ने अब वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना का दायरा बढ़ाते हुए मोटरबाइकिंग जैसे साहसिक खेलों से संबंधित उपकरणों की खरीद भी शामिल की है, ताकि राज्य में स्नोबाइकिंग को बढ़ावा मिल सके ।
Mirror News