धूप निकलने पर मन को मोह रही है पंचाचुली पर्वतमाला, PHOTO और VIDEO
( इस आर्टिकल के अंत में पंचाचुली के विहंगम दृश्यों वाला Video देखें।)
अब पहाड़ों पर और खासकर बर्फ से ढके हिमालयी पहाड़ों में दिन के वक्त ज्यादातर मौसम सही रहता है, सवेरे और शाम के वक्त इन पहाड़ों पर धूप पड़ती है तो इनकी सुंदरता देखने लायक होती है। पंचाचुली पर्वतमाला हिमालय की काफी उंची और दुर्गम पर्वतमालाओं में आती है। मिरर उत्तराखंड के लिए हेम लोहनी ने मुनस्यारी से पंचाचुली पर्वत के कुछ फोटो भेजे हैं, ये फोटो शाम के वक्त के हैं और इन पहाड़ों को देखने लगता है कि ये पहाड़ जैसे अपनी सुंदरता का खुद बखान कर रहे हों।
वहीं दिन में पंचाचुली को अगर आप धूप में नजदीक से देखेंगे तो आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी और इसकी खूबसूरती आपको एकांत और एक अलग दुनियां में पहुंचा देगी। इस वीडियो में आप ये अहसास कर सकते हैं….
[fvplayer src=”https://www.youtube.com/watch?v=uxq7s0MG6tk&feature=youtu.be”]
मुनस्यारी, ऊपरी पहाड़ों में मौजूद है , यहां जाने के लिए आपको पहले अल्मोड़ा या पिथौरागढ़ जाना होगा, दोनों ही जगह से मुनस्यारी की दूरी सड़क मार्ग से आठ से दस घंटे की यात्रा की है। यहां आपको रहने के लिए ठीक-ठाक होटल मिल जाएंगे और यहां आने का सबसे अच्छा मौसम मार्च-अप्रैल या सितम्बर-अक्टुबर है। सड़क मार्ग और दुर्गम इलाका होने के कारण आपको जब यहां आना हो तो मौसम की जानकरी के साथ आएं। ज्यादा जानकारी के लिए मेल करें Mirroruttarakhand@gmail.com पर।
Hem Lohani, Mirror, Munsyari
(For LATEST NEWS UPDATE CLICK HERE)
( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)
(अप्रैल से आप इस पोर्टल पर विज्ञापन भी दे सकते हैं, जल्द ही आपको संबंधित संपर्क दिया जाएगा।)