4 अप्रैल तक उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
31 March. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में जहां बेमौसम बरसात हो रही है वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 4 अप्रैल तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में अभी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है।
मौसम विभाग की ओर से 2 अप्रैल को छोड़कर 4 अप्रैल तक के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में बिजली कड़कने और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग की ओर से 1 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों के स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, वहीं 3000 मीटर, उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की भी संभावना है।
2 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया गया है, वहीं 3 अप्रैल को राज्य के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है, 4 अप्रैल के लिए भी राज्य के अधिकतर जिलों में इस तरह की संभावना व्यक्त की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)