सावधान उत्तराखंड : 25 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, 5 जिलों के लोग ज्यादा सतर्क रहें
Dehradun, 20 September 2020. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले हफ्ते में उत्तराखंड में लगभग हर दिन बारिश के आसार हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वानुमान जताया है कि 20 सितंबर से 25 सितंबर तक देहरादून के अलावा पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि बाकी जनपदों में भी गरज के साथ कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ने की आशंका है।
राज्य में 21 सितंबर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश की संभावना है। 22 को राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार की आशंका है। 23 को भी पर्वतीय जिलों में बारिश जारी रहेगी। 24 व 25 को भी कुछ ऐसे ही हालात रहेंगे। ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा की खबर मिलने पर तत्काल राहत की कार्रवाई करने को कहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)