Uttarakhand : 15 से 19 जुलाई तक का मौसम पूर्वानुमान, एक दिन रेड अलर्ट भी, पढ़िए
15 July. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आगामी 19 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जुलाई को राज्य के कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है, लिहाजा रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 19 जुलाई को कुमाऊं मंडल के सभी जिलों और इससे सटे हुए गढ़वाल मंडल के जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि बाकी जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 15, 16, 17 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, टिहरी और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, वहीं 18 जुलाई को कुमाऊं मंडल के सभी जिलों और इससे सटे हुए गढ़वाल मंडल के जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। आगे देखिए मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया उत्तराखंड का मौसम बुलेटिन…..
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सलाह दी है कि छोटी नदी-नालों के समीप रहने वाले लोगों और बस्ती वालों को सावधान किया जाए। पर्वतीय और भूस्खलन वाले स्थानों पर आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।
संवेदनशील इलाकों में बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं राजमार्ग में अवरोध हो सकता है। इसके अलावा निचले इलाकों में जलभराव तथा नदी नालों के जलस्तर में अचानक उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।
लिहाजा 19 जुलाई को मौसम विभाग ने जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी की है। रेड अलर्ट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को अमल में लाने की सलाह दी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)