Uttarakhand-पुलिसकर्मी और दरोगा का बेटा निकला अपहरण का मास्टरमाइंड, उधम सिंह नगर का है मामला
18 Jan. 2023. Udham Singh Nagar. ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर में विगत दिवस एक युवक का अपहरण किया गया। आज जब पुलिस ने खुलासा किया तो सब हैरान रह गये। अपहरण में उत्तराखंड पुलिस का सिपाही और एक दारोगा का बेटा भी शामिल था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हल्द्वानी में तैनात एक दरोगा के बेटे और रुद्रपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अपहरण का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि इन आरोपियों ने गदरपुर के सूरजपुर से युवक का अपहरण करने के बाद रुद्रपुर फ्लाईओवर काशीपुर हाइवे पर छोड़ा था। अपहरण करने के बाद पांच लाख रुपये की फिरौती की मांगी गई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें हल्द्वानी में तैनात एक दरोगा के बेटे और रुद्रपुर कोतवाली में तैनात रहे पुलिस कांस्टेबल जो पिछले चार महीने से छुट्टी पर चल रहा था, उसे ही घटना का मास्टरमाइंड बताते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों द्वारा युवक का अपहरण गदरपुर के सूरजपुर से करने के बाद रुद्रपुर फ्लाईओवर काशीपुर हाइवे में छोड़ा था, युवक का अपहरण करने के बाद पांच लाख रुपये फिरौती की मांग। लेकिन 5 लाख न होने की स्थिति में आरोपियों ने 50 हजार रूपये में सौंदा किया। पुलिस ने 32500 रूपये भी बरामद किए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी के आदेश पर तत्काल दो टीमों का गठन कर सर्विलांस के माध्यम से सिपाही संदीप पाटनी निवासी गांव पाटन थाना लोहाघाट चंपावत, सुमित धौनी निवासी आरआर क्वार्टर सुभाष कॉलोनी, विजय सिंह नेगी निवासी केवीएम स्कूल हीरानगर हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संदीप पुलिस लाइन में तैनात निलंबित सिपाही निकला। वहीं, विजय सिंह नेगी के पिता को हल्द्वानी स्थित एक चौकी में दरोगा होना बताया गया। पुलिस ने सभी के विरुद्ध किडनैपिंग व फिरौती का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से 32 हजार रुपये, दो मोबाइल व एक ऑल्टो कार बरामद कर ली है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)