Uttarakhand फर्जी फौजी गिरफ्तार, खुद को सुबेदार बताकर पुलिस से भिड़ रहा था
4 Nov. 2023. Roorkee. उत्तराखंड में मिलिट्री इंटेलिजेंस, सेना पुलिस और कोतवाली पुलिस को एक फर्जी फौजी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, फर्जी फौजी खुद को सूबेदार बता कर पुलिस वालों से भिड़ रहा था और किसी मुद्दे पर पुलिस वालों के साथ बहसबाजी कर रहा था।
यह घटना हरिद्वार जिले के रुड़की की है, रुड़की में कचहरी स्थित पुलिस क्षेत्र अधिकारी कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति खुद को फौजी बता कर पुलिस वालों से किसी बात को लेकर बहसबाजी कर रहा था, व्यक्ति खुद को सेना का सूबेदार बता रहा था, इस बात की जानकारी मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों को मिली। इसके बाद मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारी, रुड़की छावनी स्थित बंगाल इंजीनियर ग्रुप से मिलिट्री पुलिस और रुड़की कोतवाली पुलिस के लोग कचहरी पहुंच गए और इन सब ने व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में पहले तो व्यक्ति इधर-उधर की बात करने लगा लेकिन सख्ती बरतने पर व्यक्ति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, इस व्यक्ति के पास से फौज का फर्जी आई कार्ड, कैंटीन का कार्ड, सूबेदार की ड्रेस और छुट्टी से जुड़े हुए कुछ कागजात मिले हैं।
सख्ती करने पर व्यक्ति ने बताया कि वह सहारनपुर जिले का रहने वाला है और उसका नाम आदेश कुमार है, व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है और फौज के आई कार्ड से उसकी काफी मदद मिलती है, इसी कारण व्यक्ति ने फौज का फर्जी आई कार्ड बनाया हुआ था और लोगों पर रौब झाड़ने के लिए वह अपने साथ फौज के सूबेदार की ड्रेस भी रखता था। इसके बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है विभिन्न एजेंसिंया व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)