Skip to Content

UKSSSC पेपर लीक : धामी बिठा रहे जांच पर जांच, चयनित अभ्यर्थी पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के पास, धामी ने कहा मेहनत से पास हुए अभ्यर्थी न घबराएं, पढ़ें पूरी खबर

UKSSSC पेपर लीक : धामी बिठा रहे जांच पर जांच, चयनित अभ्यर्थी पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के पास, धामी ने कहा मेहनत से पास हुए अभ्यर्थी न घबराएं, पढ़ें पूरी खबर

Closed
by August 28, 2022 News

28 August. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती घोटाला और पेपर लीक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से अभी तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है! वहीं दरोगा भर्ती के साथ-साथ राज्य की विधान सभा सचिवालय में भर्तियों पर भी उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री का एक महत्वपूर्ण बयान आया है! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में आ रही गड़बड़ी की शिकायतों पर मीडिया से अनोपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है तथा हमारे प्रदेश के सभी नौजवानों के रोजगार से जुड़ा मामला है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है वहां हमने सख्त जांच के आदेश दे दिये हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। सभी मामलों पर कार्यवाही चल रही है जिसका परिणाम आप सभी के सामने आ भी रहा है कि अभी तक कुल 27 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी को भी नही बख्शा जायेगा, चाहे किसी के हाथ कितने भी लम्बे क्यों न हो, कानून द्वारा अपना काम किया जायेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हम आगे के लिये भी एक नजीर बनाना चाहते हैं जिससे इस घटना की पुनरावृति न हो क्योंकि हमें अपने बेटे-बेटियों के आज और कल की चिंता है, उनके वर्तमान एवं भविष्य का सवाल है। हमें प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं का ऐसा सिस्टम बनाना होगा कि आगे भविष्य में कोई इस तरह का कृत्य करने की सोच भी न सके। लगातार जांचे चल रही है जिसके परिणाम धीरे-धीरे आप सभी के समक्ष आते जा रहे हैं। विधानसभा में नियुक्तियों में गड़बड़ी की आ रही शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है, और हम विधानसभा अध्यक्षा से अनुरोध करेंगे कि विधानसभा में जितनी भी भर्तिया हुई हैं जिनमें शिकायत आ रही है, वो नियुक्ति चाहे किसी भी कालखण्ड की हो उनमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्षा द्वारा जांच के विषय में राज्य सरकार से जो भी सहयोग मांगा जायेगा वह दिया जायेगा।

इस सब के बीच विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमला कर रहा है, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा है! वहीं इन भर्तियों में अपनी मेहनत से सफल होने वाले अभ्यर्थी भी अब लामबंद होने लगे हैं, रविवार को ऐसे कई अभ्यर्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और उनसे मांग की कि इन परीक्षाओं में अपनी मेहनत से सफल होने वाले अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए और न्याय संगत भर्तियों को रद्द न किया जाए! वहीं अपनी मेहनत से सफल होने वाले ऐसे अभ्यर्थी सोमवार को देहरादून में एक रैली भी निकालने की तैयारी कर रहे हैं ताकि वह सरकार तक अपना पक्ष पहुंचा सकें! इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक बयान में कहा है कि जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में अपनी मेहनत से पास हुए हैं, उनके साथ भी न्याय होगा! आगे देखिए वीडियो….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media