उधम सिंह नगर : गदरपुर में मदरसे के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली, सीर गोटिया में मदरसा जामियातुल हसनात की ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजन
13 August. 2022. Udham Singh Nagar. पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चल रहा है! इस मौके पर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली और घरों में तिरंगा लहराए! इस मौके पर मदरसे के संरक्षक हाजी रिजवान ने कहा कि इस बार पूरे देश में आजादी के 75 साल होने पर अभूतपूर्व आयोजन हो रहा है!
वहीं सीर गोटिया में मदरसा जामियातुल हसनात की ओर से देश की 75वें वर्ष आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एक भव्य “आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने प्रतिभाग किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह यह देश अनेकता में एकता की मिसाल है उसी तरह हमारा जनपद उधम सिंह नगर भी आपसी भाईचारे एवं एकता की मिसाल जहां सभी धर्मों के लोग बिना किसी मतभेद के आपसी भाईचारे और एकता से रहते है। पन्त ने समारोह में उपस्थित लोगों को देश की 75वें जने आज़ादी के मौके पर बधाई देते हुए आवाहन किया इस वर्ष भारत के आजादी के अमृत महोत्सव पर हर तिरंगा अभियान में सभी धर्म एवं समुदायों के लोगों को प्रतिभाग कर इस अभियान को सफल बनाना है। उन्होने कहा कि कोई भी घर छूट न जाये इसका ध्यान विशेष ध्यान रखना है।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मदरसे के बच्चों एवं सभी उपस्थित लोगों को 75वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम करने की बधाई देते हुए कहा कि देश की आज़ादी में सभी का योगदान है। इसलिये भारत के प्रधानमंत्री के जरिये जो अपील की गई है उसकी सफल बनाने में भी सभी को हिस्सा लेना चाहिए। समारोह के अध्यक्ष उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री मौलाना जाहिद रजा रिजवी समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का का स्वागत एंव सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन मदरसे के प्रधानाचार्य मुफ्ती मन्नान रजा ने किया अस मौके पर मदरसे के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम पेश किये तथा हर घर तिरंगा लहराने के संकल्प को लेकर घर-घर तिरगां लगाने को एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र, एएसपी मनोज कत्याल, अभय सिंह एवं उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह ने भी विचार रखें।
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अमित कुमार, मदरसे के अध्यक्ष अय्यूब खां, नगर पालिका कैलाखेड़ा के चेयरमैन टोनी पठान, हाजी वहीद खान, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संख्या काशीपुर की अध्यक्षा राशिदा अंसारी, ए. एव. अंसारी, खलीक अहमद गुड्डू बैग, हाजी खुर्शीद फैसल मंसूर खां, शकील अहमद, शद अंसारी, नदीम खां, सलीम खां, सुहेल खान, अरशद खां, अ. शाहिद रजा खा. सलीम अहमद, पाटीद मंसूरी, रिज़वान लाला, दिलशाद अहमद, हाजी रईस अहमद, असलम जावेद, नाजिम जैदी, मौलाना फुरकान खान, मौलाना समीर नूरी, मौलाना हसन तहसीनी, सलमान रजा उवैसी मदरसे के अध्यापक जीशान अहमद, राजा खान, सबीहा जाज़ सादिया नाजु, शबनम, नेहा सोफिया, साहिबा, आलिया, साधिया, नेहा खान, जोमान, अदनान, रिज़वान सोनू परवेज़ अहमद आदि मौजूद रहे।
रूद्रपुर 13 अगस्त ,2022- जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कलेक्ट्रेट से हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर नैनीताल हाईवे से डीडी चौक-सिविल लाईन होते हुए निकाली गयी जिसका समापन गांधी पार्क में किया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)