Skip to Content

उधम सिंह नगर में गेस्ट हाउस में युवतियों से अनैतिक कार्य कराए जाने का मामला, गेस्ट हाउस मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

उधम सिंह नगर में गेस्ट हाउस में युवतियों से अनैतिक कार्य कराए जाने का मामला, गेस्ट हाउस मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Closed
by October 21, 2022 News

21 Oct. Udham Singh Nagar. ऊधमसिंहनगर पुलिस एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी के तहत एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली की काशीपुर रोड के निकट हीरो शोरुम स्थित डिजायर गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा गेस्ट हाउस में बाहर से युवतियों को लाकर रखा गया है और अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। जहां आये दिन युवाओं की भीड़ लगी रहती है, जिस कारण आने-जाने वाले लोगो को काफी शर्मीन्दगी हो रही है व शहर का माहौल खराब हो रहा है एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गयी तो मौके से संचालक सहित एक अन्य युवती बरामद हुई।

पूछताछ से युवती द्वारा बताया गया कि वह राजस्थान की रहने वाली है गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा काम के लिए यहां बुलाया गया था और अपने गेस्ट हाउस में कई दिनों से रखा गया है और उसके साथ संचालक द्वारा शारीरिक शोषण कर अन्य ग्राहकों के पास भेजकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है।

अनैतिक कार्य कराने के ग्राहकों से संचालक द्वारा पैसे लिये जाते हैं। जिसमें से 500 रुपये युवती को संचालक द्वारा दिये जाते हैं, वह काफी गरीब है, पैसों के लिये मजबूरी से यह कार्य कर रही है।चैकिंग के दौरान संचालित किये जा रहे गेस्ट हाउस से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज नही पाये गये। मौके पर अनियमितता पाये जाने पर संचालक के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व भा0द0वि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर तथा युवती का मेडिकल परीक्षण कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त इन्द्रपाल सुखीजा पुत्र स्व0 लेखराज सुखीजा, निवासी मकान नम्बर 80, नैना कालौनी, भूरारानी रोड रुद्रपुर हाल नि0 डिजायर गेस्ट हाउस जिला ऊधम सिंह नगर उम्र-58 वर्ष (संचालक)

बरामद माल

1- मोबाईल फोन – 02
2-नकद रुपये 5500/
3- रजिस्टर 01 तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री
4- रेस्क्यू 01 युवती ।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media