Skip to Content

Uttarakhand लड़कियों को वश में करने के लिए तंत्र-मंत्र, असर नहीं हुआ तो तांत्रिक को गोलियों से भून डाला

Uttarakhand लड़कियों को वश में करने के लिए तंत्र-मंत्र, असर नहीं हुआ तो तांत्रिक को गोलियों से भून डाला

Closed
by January 20, 2021 News

हरिद्वार जिले के रुड़की में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जहां दो युवकों ने अपनी पसंद की लड़की को फंसाने के लिए तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर एक सप्ताह तक लड़की के रास्ते में तांत्रिक की दी हुई मिट्टी बिखेरी, अपनी 12 बीघे जमीन बेच दी, फिर भी लड़की वश में नहीं आई और उल्टे उनसे और अधिक नफरत करने लग गई। युवकों को जब अपने किए पर पछतावा हुआ और उन्हें लगा कि तांत्रिक ने उल्टे उन्हें बर्बाद करने के लिए तंत्र-मंत्र किया हुआ है और उसकी मौत के बाद ही उनके ऊपर से तंत्र-मंत्र का साया दूर हो सकता है तो उन्होंने तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

दरअसल गत दिवस दो युवकों ने नमाज पढ़कर लौट रहे एक वृद्ध को गोली मारी थी जिसकी सोमवार की रात एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को गंगनहर कोतवाली में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने रामपुर गांव निवासी इरफान (70) को शनिवार की रात गोली मारने की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए राहुल निवासी हरचंदपुर माजरा, हरिद्वार और विशाल सिंह निवासी इकबालपुर, हरिद्वार ने बताया कि इरफान से उनकी दो साल पहले मुलाकात हुई थी। दोनों ने इरफान को पैसे देकर लड़कियों को वश में करने के टोटके कराए। इरफान ने उन्हें अपनी प्रिय लड़कियों का वशीकरण करने के लिए मिट्टी और ताबीज दिए थे। कहा था कि लड़कियां जिस रास्ते से जाती हैं उस रास्ते में यह मिट्टी एक सप्ताह तक फेंकनी है, इससे लड़कियां पूरी तरह से उनके वश में आ जाएंगी। लेकिन लड़कियां तो वश में नहीं आईं उल्टे उनसे नफरत करने लगीं। यहां तक कि राहुल ने दो साल तक तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ने के बाद अपनी 12 बीघा जमीन भी बेच डाली जबकि विशाल ने अपनी गांव की दुकान का पैसा तंत्र-मंत्र के चक्कर में बर्बाद कर दिया। इस पर उन्हें शक हुआ कि इरफान ने किसी ओर के कहने से उन दोनों के ऊपर तंत्र-मंत्र कर दिया है और उसका उल्टा असर होने लगा है। इस बीच राहुल के पिता की 25 दिसंबर को मौत हो गई। राहुल के अनुसार उसके पिता ने मौत से पहले बताया था कि उसे इरफान खींच रहा है। इसके बाद दोनों का शक और गहरा गया था कि इरफान उन्हें बरबाद कर रहा है। इसके बाद दोनों इरफान के पास पहुंचे और अपने ऊपर हो रहे तंत्र-मंत्र के असर को हटाने की बात कही। इरफान ने उनके साथ गाली गलौज कर दी। यहां तक कि विशाल को लात मारकर भगा दिया। इस बीच दोनों ने योजना बनाई कि इरफान की मौत के बाद ही उनके ऊपर से तंत्र-मंत्र का असर हट सकता है, इसलिए उसकी हत्या करना जरूरी है।

इस पर उन्होंने राहुल की मौसी के लड़के गौरव निवासी ग्राम जड़ौदा जट्ट, थाना देवबंद और आकाश कुमार निवासी ग्राम सुन्हेटी आल्हापुर, झबरेड़ा के साथ मिलकर इरफान की हत्या कर दी। उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइकें, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media