उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को अब मिलेगी पुरानी पेंशन, आदेश किया गया जारी
8 Nov. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में लगभग 6000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प देने के लिए धामी सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल इन सभी कर्मचारियों की नियुक्ति नई पेंशन योजना की अधिसूचना जारी होने की तारीख से पहले जारी किए गए विज्ञापन के आधार पर हुई थी, हालांकि इन्होंने कार्यभार ग्रहण अधिसूचना जारी होने की तारीख के बाद किया था, ऐसे में इन सभी कर्मचारियों को अभी तक नई पेंशन योजना के अधीन रखा गया था।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से पिछले दिनों आदेश दिए गए थे कि नई पेंशन योजना लागू होने की तारीख से पहले के विज्ञापनों के आधार पर जिन कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है उन्हें पुरानी पेंशन का विकल्प दिया जाए। इसी को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं, ऐसे लगभग 6200 कर्मचारी हैं जिनके सामने अब पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा।
दरअसल 1 अक्टूबर 2005 को नई पेंशन योजना की अधिसूचना जारी हुई थी, ऐसे में वह सभी कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व जारी विज्ञापन के आधार पर हुई है उनको यह विकल्प दिया गया है! 15 फरवरी तक कर्मचारियों को अपने द्वारा चुने गए विकल्प की जानकारी शासन को देनी होगी, इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है! आदेश आगे देखें….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)