ऑपरेशन त्रिनेत्र के दौरान शहीद हुए रुचिन रावत और प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर पहुंचे जॉलीग्रांट, सीएम धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
6 May. 2023. Dehradun. जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के दौरान आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के लाल लांस नायक रुचिन सिंह रावत और हिमाचल प्रदेश निवासी शहीद प्रमोद नेगी का पार्थिव शरीर शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद लांस नायक रुचिन सिंह रावत और प्रमोद नेगी को पूरे सैनिक सम्मान के साथ नमन कर व पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद भी किया।
राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए चमोली जिले के गैरसैण ब्लाक के कुनिगाड गांव निवासी लांस नायक सचिन सिंह रावत उधमपुर यूनिट में 9 पैरा में कमांडो में तैनात थे। प्रमोद नेगी, हिमाचल के सिरमौर के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हिमाचल प्रदेश निवासी शहीद प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर पर भी पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जौलीग्रांट से दोनों शहीदों के पार्थिव शव उनके पैतृक गांव को भेज दिए गए हैं, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। दरअसल जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शुक्रवार को सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)