Skip to Content

उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में राशनकार्ड धारकों को मिल सकती है चीनी और नमक पर बड़ी राहत, मंगलवार को होनी है धामी कैबिनेट की बैठक

उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में राशनकार्ड धारकों को मिल सकती है चीनी और नमक पर बड़ी राहत, मंगलवार को होनी है धामी कैबिनेट की बैठक

Closed
by April 15, 2023 News

15 April. 2023. Dehradun. मंगलवार 18 अप्रैल को धामी कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, बताया जा रहा है कि इस बैठक में खाद्य, शहरी विकास, शिक्षा, वित्त और राजस्व से संबंधित फैसले लिए जा सकते हैं।

एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव राज्य में समस्त राशन कार्ड धारियों को 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक पर सब्सिडी देने का भी है, पिछले दिनों खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने इस संबंध में संकेत भी दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और अगली कैबिनेट बैठक में इसको पास करवाने के लिए लाया जा सकता है।

राज्य में करीब 13 लाख से ज्यादा राशन कार्ड होल्डर है और इन्हें 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस संबंध में सचिवालय में प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।

चारधाम यात्रा तैयारियों के लिए हुई महत्वपूर्ण बैठक

सचिव उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण डा. रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा विषय पर आगामी 18 व 20 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित टेबिल टॉप एवं मॉक अभ्यास में बेहतर समन्वय एवं संचालन हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हेतु ऑनलाइन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सचिव आपदा प्रबन्धन ने मॉक अभ्यास के दौरान समन्वयक अधिकारियों तैनाती तथा मॉक अभ्यास के प्रति व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में चर्चा की। इसके साथ ही विभागीय नोडल अधिकारियों के विवरण, सेक्टर ऑफिसर्स, इंसिडेंट कमाण्डर की तैनाती, उनकी लोकेशन, सेटेलाइट फोन नम्बर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस जवानों, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ तैनाती के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। चारधाम यात्रा मार्ग पर चेक पॉइंटस, जीआइएस प्लेटफॉर्म पर तीर्थ यात्रियों के एन्ट्री तथा एक्जिट पॉइंटस, चमोली, रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान, यात्रा कण्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं, तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं, आवश्यक संसाधनों की पूर्व में ही व्यवस्था, एनजीओं व वॉलियंटर्स का लोकेशन के साथ विवरण, यात्रियों के रहने की व्यवस्था, हेलीकॉप्टर सेवाएं, जनजागरूकता रणनीतियां, राहत शिविर, अस्पतालों, एटीएम व पेट्रोल पम्पों की व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गई।

इस अवसर पर अपर सचिव सविन बंसल तथा आन्नद श्रीवास्तव तथा वर्चुअल माध्यम से उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार के जिलाधिकारी, एनडीआरएफ 15वीं वाहनी गदरपुर उधमसिंह नगर के कमाण्डर, भारतीय वायुसेना के अधिकारी, विभिन्न जिलों के जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media