Skip to Content

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023, उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत विभिन्न जिलों में हुए कार्यक्रम, पढ़ें पूरी खबर

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023, उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत विभिन्न जिलों में हुए कार्यक्रम, पढ़ें पूरी खबर

Closed
by January 24, 2023 News

24 Jan. 2023. Dehradun. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड देहरादून स्थित नवीन बहुद्देशीय हॉल में ‘महिलाओं की खेल में सहभागिता’ विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस महिला सशक्तिकरण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने और बालिकाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए चल रहे प्रयासों को और अधिक मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते प्रदेश की किसी भी बेटी का अपमान करने वाले के खिलाफ हम कठोरतम कार्रवाई करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। हमारी बेटियां हमारी शान, मान एवं अभिमान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में तीलू रौतेली, टिंचरी माई, गौरा देवी, चन्द्रप्रभा ऐतवाल, गंगोत्री गर्ब्याल और बछेंद्री पाल, वंदना कटारिया जैसे अनेक नाम हैं जिन्होंने हर चुनौती को छोटा साबित करते हुए प्रदेश का मान और सम्मान बढ़ाया। आज हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम बनाया है और प्रदेश का नाम रोशन किया है। शिक्षा से लेकर खेल के मैदान और वैज्ञानिक अनुसंधान से लेकर सेना के अभियान तक में हमारी बेटियां बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई विभिन्न योजनाएं हमारी बेटियों को और अधिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का प्राविधान किया है। उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व ही राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की 80 हजार बालिकाओं को 323 करोड़ रुपये की धनराशि “नंदा गौरा योजना“ के अंतर्गत हस्तांतरित की गई थी। जो निश्चित ही हमारी बेटियों के बेहतर भविष्य की नींव रखने में काम आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों मे बेटियों के नामांकन में बढ़ोतरी हुई है और लिंगानुपात में सुधार हुआ है, इससे स्पष्ट है कि बेटियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं सफल हो रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के मूलमंत्र को लेकर राज्य सरकार ने भी बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा,स्वास्थ और कौशल विकास तक के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की हैं, जिनमें “महालक्ष्मी किट योजना“,“खुशियों की सवारी“ योजना, “नंदा गौरा“ योजना, “मुख्यमंत्री आंचल अमृत“ योजना,“मुख्यमंत्री महिला पोषण“ जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 2025 में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाएगा, उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें हमारी बेटियों और मातृशक्ति की अहम भूमिका होगी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य महिला आयोग द्वारा खेल को केंद्रित करते हुए बालिकाओं को लेकर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, यह सराहनीय पहल है। राज्य में बालिकाएं खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़े इसके लिए राज्य में नई खेल नीति में हर संभव सुविधा देने के प्रयास किए गए हैं। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए आर्थिक संकट से न गुजरना पड़े, इसके लिए नई खेल नीति में हर सुविधा देने के प्रयास किए गए है। खिलाड़ियों को भोजन के लिए दी जाने वाली धनराशि 150 रुपए से बढ़ाकर 175 रुपए की गई है। राज्य में लगभग 3900 बच्चों को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 1500 रुपए प्रति बच्चे को छात्रवृत्ति दी जा रही है, जिसमें 50 प्रतिशत बालिकाएं शामिल हैं।

पिथौरागढ़- 24/01/2023- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने पिथौरागढ़ स्थित महिला चिकित्सालय पहुंचकर नवजात शिशुओं को कंबल वितरित किए एवं महिला मरीजों की सुविधा के दृष्टिगत महिला वार्डों हेतु हीटर वितरित किए! इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं, नवजात शिशुओं एवं उनकी माताओं का हालचाल जाना तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए! जिलाधिकारी ने बालिका शिशु को जन्म देने वाली माताओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी तथा प्रेरित किया कि वे अपनी बेटियों का लालन-पालन अच्छे से करें तथा बड़ी होने पर उन्हें अच्छी शिक्षा भी प्रदान करें!जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय को 25 कंबल उपलब्ध कराने वाली लक्ष्य महिला सशक्तिकरण समिति पिथौरागढ़ एवं 21 हीटर उपलब्ध कराने वाले राज्य आंदोलनकारी गोपू मैहर के परोपकारी कार्यों की सराहना की! जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कन्या भ्रूण हत्या न हो इसके लिए भी जनपद के सभी सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर आगे आयें! इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एच एस हयांकी उपस्थित थे!

दिनांक 24 जनवरी, 2023 को संस्कृति विभाग अजबपुर, देहरादून स्थित ऑटोरियम में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री, श्रीमती रेखा आर्या, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं खेल व युवा कल्याण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप विधायक, उमेश शर्मा, काऊ, रायपुर, देहरादून एवं उत्तराखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य दीपक गुलाटी, उपस्थित रहे।

Rudrapur. आज दिनांक 24 /01/ 2023 दिन मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में यूनिटी लॉ कॉलेज के सभागार में ” 21वीं सदी में विधि का भविष्य एवं चुनौतियां ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री प्रेम सिंह खिमाल तथा विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव माननीय श्री सचिन कुमार पाठक एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य माननीय श्री डीके शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ) के० एस० राठौर ने की।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने नागरिक अधिकारों ,कर्तव्यों एवं बालिका जागृति हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं विधि क्षेत्र में महिलाओं की सक्रिय भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि माननीय सचिव महोदय ने छात्र-छात्राओं को विधि क्षेत्र की चुनौतियां एवं चुनौतियों से किस तरह से संघर्ष किया जाए के लिए प्रेरित किया ।बार काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य एवं उत्तराखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री डीके शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में जिस तरह से भारत की पूरे विश्व में सक्रियता बढ़ रही है इसके लिए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था एवं न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ) के० एस० राठौर ने सभी माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधि किसी भी क्षेत्र में परिवर्तन लाने में सहायक है ,सभी को मिलकर देश की उन्नति में सहायक होना होगा ।समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने में हमें प्रयास करना होगा । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित कार्यशालाओं में कॉलेज के जिन 6 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था, उनको प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ के०एन० जोशी ने किया।कार्यक्रम में विधि एवं नर्सिंग के प्राध्यापक डॉ एम एस भंडारी, डॉ यू सी जोशी, डॉ अनिल कुमार, डॉ पवन कुमार,डॉ धना बिष्ट, अनुपम सिंह, पंकज कुमार,संजय कुमार, नकुल डालाकोटी ,रीमा पॉल, बिनती ,प्रमोद बोरा एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media