पीएम मोदी पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी पर उत्तराखंड में विरोध, सीएम धामी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी
17 Dec. 2022. Dehradun. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सीएम धामी ने कहा कि बिलावल भुट्टो द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक, अशोभनीय और निंदनीय है। यह उसके मानसिक दिवालियापन के लक्षण को दर्शाता है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मजाक बन गई है। वे बर्बादी की कगार पर हैं, इसलिए इस तरह के हास्यास्पद बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। आगे देखिए वीडियो….
वहीं भाजपा ने पीएम को लेकर पाक विदेश मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदेशभर में जबरदस्त प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा आतंकवाद की शरणस्थली पाकिस्तान को अब दुनिया से खैरात भी मिलनी बंद हो गयी है तभी बोखलाहट में वह विश्व मे सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को लेकर घटिया बयानबाजी पर उतर आए है ।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर आज सभी जनपदों में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा यूएनओ में पीएम मोदी पर दिए अपमानजनक बयान के खिलाफ सड़कों पर उतरे। इसी क्रम में राजधानी देहरादून में बीजेपी महानगर कार्यालय से घंटाघर चौक तक आक्रोश रैली निकालकर बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका । इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद के ज़ोरदार नारे के साथ पाकिस्तान सरकार से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, आज पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को भारत दुनिया के सामने बेनकाब कर चुका है यही वजह है कि कोई देश उसके साथ नही है और दुनिया से मिलने वाली सभी मदद बंद होने से वह कंगाली की कगार पर है । बौखलाहट में अपनी हदे पार कर रहे है पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तत्काल उनकी सरकार को बर्खास्त करना चाहिए । उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी के इस अपमान से देशवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओ में बेहद रोष है जिसका प्रकटीकरण आक्रोश रैली के माध्यम से किया गया है ।
इस रैली में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, पुनीत मित्तल, देवेंद्र भसीन, नेहा जोशी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, जोगेंद्र पुंडीर, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)