Uttarakhand पीएम मोदी ने सीएम धामी को किया फोन, बारिश से कई जगह भारी नुकसान, कई लोग मलवे में दबे
19 Oct. 2021 : दिल्ली/ देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
इस बीच मंगलवार को भी राज्य में कई स्थान से जानमाल के नुकसान की खबरें हैं। नैनीताल जिले के रामगढ़ के तोकना गांव में बादल फटने से 9 लोग दब गये, यहां राहत और बचाव टीम मौके पर जुटी हुई है। अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण के रापड़ गांव में मलबा आने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं अल्मोड़ा के नजदीक हीराडूंगरी में मलबा आने से एक किशोरी की मौत हो गई है। हल्द्वानी में गौला पुल का एक हिस्सा टूटने के कारण यहां आवाजाही बंद हो गई है। सोमवार को भी पौड़ी और चंपावत जिले में बारिश के कारण मलबा आने से 6 लोगों की मौत हो गई थी, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। नैनीताल में झील ओवरफ्लो हो गई है, राज्य में कई संपर्क मार्ग बंंद हैं, नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार देर शाम के अपडेट के अनुसार राज्य में 28 लोगों की आपदा में मौत हो गई, जबकि 9 लापता हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)