पिथौरागढ़ में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास समिति की बैठक आयोजित, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से जुड़े प्रस्ताव पारित
25 March. 2023. Pithoragarh. जिला खनिज फाउंडेशन न्यास (शासी परिषद) समिति की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आयोजित हुई! बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए समिति के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों से प्राप्त जनकल्याणकारी व विकास कार्यों के प्रस्तावो पर चर्चा हुई ! जिनमें से कुछ प्रस्तावों को समिति द्वारा स्वीकृति दी गई! स्वीकृत प्रस्ताव स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल से संबंधित थे! जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को खनन प्रभावित क्षेत्रों में फल कीवी एवं सेब उत्पादन की कार्य योजना के प्रस्ताव तथा सिंचाई विभाग को सिंचाई कार्यों के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए!
बता दें कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से खनन प्रभावित क्षेत्रों में जन कल्याणकारी व विकास परक कार्य कराए जाते हैं! जिनके प्रस्तावो पर बैठक में चर्चा की गई!
बैठक में विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस हंयाकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी आदि उपस्थित थे!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)