पिथौरागढ़ : नदी का प्रवाह रुकने से बनी 300 मीटर लंबी झील, कई गांवों में आपदा का खतरा
पिथौरागढ़ : जिले से एक चिंता बढ़ाने वाली खबर आ रही है। मुनस्यारी में विकासखंड के हरकोट मालोपाती में हरकोट और रीठा गाड़ के उफान से पहाड़ी का बढ़ा हिस्सा दरकने से नदी का प्रवाह पूरी तरह से थम गया है। इसके चलते वहां करीब 300 मीटर से अधिक लंबी झील और 10 मीटर से ऊंची झील बनने से नीचे बसी आबादी पर खतरा मंडरा रहा है। इस झील के कारण पांच से अधिक गांवों में आपदा का खतरा मंडरा रहा है।
हरकोट मालोपाती के पास हरकोट और रीठा गाड़ प्रवाहित होती हैं। दोनों मानसूनकाल में पूरे उफान पर हैं। शनिवार सुबह दोनों नदियों के संगम पर पहाड़ी का एक बढ़ा हिस्सा दरकने से उनका प्रवाह रुक गया। नदियों का प्रवाह थमने से यहां 300 मीटर से अधिक लंबी और 10 मीटर से ऊंची झील बन गई है। बारिश के साथ ही झील का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।
इससे मदकोट, भदेली, मालोपाती, रुमाल, खेत गांव सहित गोरीछाल के तटीय इलाकों की 3 हजार की आबादी दहशत में है। झील बनने की सूचना मिलने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)