Uttarakhand श्रीनगर को नगरनिगम बनाने का ऐलान, सीएम धामी ने कहा इससे कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा
देहरादून: उत्तराखंड में सीएम धामी ने पौड़ी के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने पौड़ी जिले के लिए कई बड़ी घोषणाएं करते हुए श्रीनगर को नगरनिगम बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि ये घोषणा सीएम ने शुक्रवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान की है। सीएम ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम बनने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम बनने से श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी।
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली में पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए पौड़ी जिले के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने पौड़ी नगर के अलावा कई अन्य इलाकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। सीएम ने कहा कि नगर निगम बनने से श्रीनगर वासियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। निगम बनने से श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरक सिंह रावत धन सिंह रावत विधायक मुकेश कोली दिलीप रावत विनोद कंडारी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)