केदारनाथ मंदिर में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और वस्त्र को लेकर सख्त नियम लागू, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
16 July. 2023. Rudraprayag. चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ धाम की यात्रा करने वालों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है, हाल के दिनों में केदारनाथ धाम के मंदिर परिसर और गर्भ गृह के कुछ विवादास्पद वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद अब मंदिर समिति की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं।
केदारनाथ धाम के मंदिर परिसर और गर्भगृह में अब जगह जगह पर बोर्ड लगा कर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात लिखी गई है, दरअसल केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहले से ही वीडियोग्राफी बंद की गई थी लेकिन हाल के वर्षों में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए इस नियम को ज्यादा सख्त नहीं किया गया था। इस बार चार धाम यात्रा के तहत श्रद्धालुओं की ओर से इस नियम का काफी गलत फायदा उठाया गया, केदारनाथ मंदिर गर्भगृह और केदारनाथ मंदिर परिसर में कई विवादास्पद वीडियो श्रद्धालुओं की ओर से बनाए गए और उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया।
हाल के दिनों में केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में एक महिला की ओर से रूपए उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था, वहीं एक युवक और युवती का आपस में प्रपोज करते हुए वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था, इसके अलावा एक युवक ने मंदिर के सामने एक युवती की मांग भरते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया था।
इस तरह की तमाम घटनाओं के बाद अब मंदिर समिति हरकत में आई है, मंदिर समिति की ओर से मंदिर परिसर और गर्भगृह में बोर्ड लगाकर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी नहीं करने को कहा गया है। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही गई है, वहीं मंदिर समिति की ओर से केदारनाथ के दर्शन करने आने वाले लोगों से मर्यादित वस्त्र पहन कर आने को भी कहा गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)