केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया, कहा 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे
5 Nov. 2021 : Kedarnath : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एवं भारतीय संस्कृति का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान सम्पूर्ण विश्व में बढ़ रहा है। आज भारत विश्व गुरू के पद पर पुनः आरूढ़ होने के लिए तैयार हो रहा है, केदार धाम के पुनर्निर्माण एवं आदिगुरू शंकराचार्य जी की समाधि की पुर्नस्थापना के लिए आदिगुरू जैसी ही जीजीविषा, संकल्प और धैर्य की आवश्यकता थी, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में परिलक्षित होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुनर्निर्माण कार्य सिर्फ ईंट, बालू, पत्थर एवं इस्पात की सरंचनाएं नही है बल्कि एक स्वप्नदृष्टा व दूरदर्शी नेता के विजन का साकार प्रतिरूप है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड की लाइफ लाइन है और ये परियोजनाएं जहां चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगी, पर्यटन को बढ़ावा देंगी वहीं हमारी अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन भी लायेंगी। शिक्षा, जन-स्वास्थ्य, बिजली, पानी, कनेक्टिविटी, रोजगार, महिला एवं बाल विकास, खेती-किसानी, सिंचाई हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड ने पिछले पांच वर्षों में अभूतपूर्व तरक्की की है और प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुसार वर्ष 2025 में उत्तराखण्ड स्थापना के रजत जयंती वर्ष में हम अपने प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व नई योजनाओं का शिलान्यास किया। देवभूमि की जनता इसके लिए उनका आभार प्रकट करती है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)